गालीबाज सिपाही के खिलाफ लामबंद हुए प्रधान व प्रतिनिधि।

गालीबाज सिपाही के खिलाफ लामबंद हुए प्रधान व प्रतिनिधि।


लिखित शिकायत

प्रधान व प्रतिनिधि ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए बहराइच कप्तान से लिखित शिकायत किया है।

रिपोर्ट आफताब आलम/जेड ए सिद्दीकी

J9भारत समाचार न्यूज़

बहराइच। समाज मे वर्दी की रौब और हनक की खबर और किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। ताजा मामला बहराइच के देहात कोतवाली अंतर्गत दोनक्का चौकी का है। देहात कोतवाली अंतर्गत दोनक्का चौकी पर तैनात सिपाही अखिलेश पासवान के खिलाफ चौकी अंतर्गत लगभग समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधि एकजुट हो गये। प्रधान व प्रतिनिधि ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए बहराइच कप्तान से लिखित शिकायत किया है कि सिपाही अखिलेश पासवान गावँ के भीतर जाकर गावँ के लोगों से बेवज़ह अभद्र व्यवहार करता है व गालीगलौज करता है। वर्दी के रौब व हनक में सिपाही ग्रामवासियों से अवैध वसूली भी करता है और मित्र पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है। प्रधान व प्रतिनिधि ने लिखित शिकायत में पुलिस अधीक्षक से अशिष्ट सिपाही अखिलेश पासवान के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post