परिवार से बात करवा, जैसी ही जानकारी मिली तो क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी ने थाने की टीम को भेजा।
गेंद लगने पर बाबा ने उसे और उसके साथियों को फटकार लगा जिस गुस्से मे।
किशोर की तलाश की जा रही थी।
200 रुपये लेकर फरार हो गया, इसके बाद वह लखनऊ पहुंच।
ज़की सिद्दीकी/ प्रभात कुमार पाठक
J9 भारत समाचार न्यूज़ डेस्क,
बहराइच। जिले के देवाना लक्खारामपुर निवासी एक किशोर को गेंद लगने पर बाबा ने उसे और उसके साथियों को फटकार लगा दी। इससे नाराज किशोर घर से खरीददारी के लिए 200 रुपये लेकर फरार हो गया। इसके बाद वह लखनऊ पहुंच गया। कैसरबाग बस अड्डे के एक होटल पर रुककर अन्य जगह जाने की सोचने लगा। लेकिन होटल संचालक की सजगता से किशोर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। लिखा पढ़ी के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवाना लक्खारामपुर निवासी सिद्धार्थ राज उर्फ यशु तिवारी (14) गांव में बुधवार को घर के निकट अन्य साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। गेंद किशोर के बाबा को लग गई। इससे बाबा नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर पहुंच कर पोते और अन्य को फटकार लगाई। इससे नाराज यशु घर पहुंचा। शाम चार बजे खरीददारी के लिए 200 रुपये लिया। इसके बाद वह गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग न लगने पर पिता ने थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। किशोर बाबा की डांट से नाराज होकर लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड पहुंच गया। वहां पर एक होटल के पास रुका। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि किशोर की तलाश की जा रही थी। शनिवार को कैसरबाग स्थित होटल के संचालक ने किशोर से पूछताछ के बाद घर फोन लगाकर परिवार से बात करवा दी। इसकी जानकारी होते ही सीओ हर्षिता तिवारी ने थाने वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित सिंह, शशि प्रताप सिंह, उप निरीक्षक भूद्दुर वर्मा, राकेश पांडेय, अपराध शाखा के उप निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल श्रीनाथ शुक्ला की टीम को लखनऊ भेजा। शनिवार शाम को किशोर को थाने लाया गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लिखापढ़ी के बाद किशोर को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।