अस्पताल चौराहे पर अचानक लगी चेकिंग, लोगो मे अफरा तफरी।
रिपोर्ट, जेड़ ए सिद्दीकी/रियाज़ अहमद, J9 भारत समाचार न्यूज़
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में व नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में आज अस्पताल चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विना हेलमेट, विना सीट वेल्ट, तीन सवारी, नावालिक बच्चों के अभिभावकों को भी दूरभाष पर सूचना देकर शख्त हिदायत व चालन कर कठोर कार्यवाही सम्पन्न की गई। इस अवसर पर उप निरीक्षक अभिलाख सिंह, अभिषेक सिंह ,आलोक सिंह, अमर बहादुर मिश्रा, अखिलेश कुमार वर्मा, नीलेश यादव, सुरेन्द्र यादव, भगत सिंह, सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।