बहराइच- पान को लेकर हमले में घायल हुए युवक की लखनऊ में मौत परिजनों में मचा कोह राम,,,,

बहराइच- पान को लेकर हमले में घायल हुए युवक की लखनऊ में मौत परिजनों में मचा कोह राम,,,,

नगर पुलिस ने कई दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की-गिरफ्तारी को लेकर परिजनों में आक्रोश है,,,

ब्यूरो रिपोर्ट, रियाज़ अहमद, J9 भारत समाचार

बहराइच-बीते 2 जून को नगर कोतवाली अंतर्गत झींगहा घाट के पास पान खाने गए दो युवकों पर बात ही बात में दुकानदार ने हमला किया लोहे की राड से किए गए हमले में एक युवक तत्काल बेहोश हो गया 112 नंबर कॉल करने के बाद पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई। कई दिनों तक मामला लटकाने के बाद नगर पुलिस ने धारा 147, 308, 323, 342 के तहत मामला दर्ज किया है घटना के संबंध में जो तहरीर दी गई है उसमें कहा गया है कि मुजीब पुत्र जलील निवासी मोहल्ला किला एवं अतीक उर्फ अच्छे 35 वर्ष पुत्र रफीक निवासी पुरानी बाजार नानपारा सामान लेने के लिए बहराइच गए हुए थे झिंगहा घाट पुल के पास राजू यादव पान भंडार पर पान खाने के लिए रुके पान के रेट को लेकर कुछ बाता कहानी हो गई इसके बाद अनिल यादव ने अगल-बगल के दुकानदारों को इकट्ठा करके बुला लिया और दोनों युवकों की पिटाई कर दी इसके बाद एक युवक अच्छे को दुकान बंद कर दिया किसी तरह अच्छे जब दुकान से भागे तो अनिल यादव ने दौड़ा कर अच्छे पर लोहे की राड से हमला कर दिया अच्छे तत्काल बेहोश हो गया। इस संबंध में नानपारा के समाजसेवी एवं व्यापारी नसरुद्दीन ने बताया कि झींगहा घाट के पास रहने वाला यादव परिवार आए दिन अपने लोगों से झगड़ा करता है इस युवक की पिटाई से पहले भी कई लोगों को पीटा गया है और इस घटना के बाद भी एक घटना हुई है बाहर के रहने वाले लोग अपनी इज्जत बचा कर चले जाते हैं। लोहे की राड से पीट कर जानलेवा हमला करना बहुत गलत है काफी प्रयास के बाद भी घायल को नहीं बचाया जा सका और उसकी मृत्यु लखनऊ में हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों में काफी रोश है परिजनों का कहना है कि दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहराइच कोतवाली का घिराव करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post