● विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी टेका माथा।
●रीजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ की तरफ से मुफ्त शिविर लगा।
●"तहिं प्रकाश हमारा भयो,पटना शहर विखे भव लयो"
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार न्यूज
बहराइच। "खंडा जाके हाथ में कलगी सोहे शीश, सो हमरी रक्षा करें गुरु कलगीधर जगदीश" जैसे मधुर शबद, मनमोह लेने वाली सफेद फ़ूलों, पीले गेंदों से सजी गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी, दरबार साहब अमृतसर गुरुद्वारे से आए रागी जत्था, शीत लहर में लंगर सेवा में लगी महिलाएं व बच्चे, श्रद्धा से मत्था टेकती हुई साध संगत ने बड़े प्यार व श्रद्धा से दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व मनाया।
महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, इकौना विधायक प्रतिनिधि अवधेश पांडे, विभिन्न गुरुद्वारे से आए मुख्य सेवादारों ने गुरुग्रंथ साहिब को माथा टेका और प्रबंधक कमेटी की तरफ से सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। रीजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ की तरफ से मुफ्त शिविर लगाया गया जिसमें डॉ रोहित जैन, डॉ सचिन मदन ने सिख श्रद्धालुओं की निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया। गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष मंदीप सिंह वालिया ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज खालसा पंथ के संस्थापक जिन्होंने देश और कौम की रक्षा के लिए अपना सरबंश दान कर दिया। ऐसे दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व आज गुरुद्वारा परिसर में मनाया गया जिसमें सुबह और रात्रि कीर्तन दरबार सजा।
अमृतसर दरबार साहिब से आए रागी जत्था भाई दिलप्रीत सिंह जी, गुरुसेवक रागी जत्था बरेली और हजूरी रागी फतेह सिंह जी ने साध संगत जी को अपनी वाणी से निहाल किया। मटेरा, गौरा,धनौली, निहालसिंह पुरवा,पयागपुर, श्रावस्ती,फखरपुर की संगत भी इस प्रकाश पर्व पर शामिल हुए। गुरुद्वारे के हेडग्रंथी ज्ञानी विक्रम सिंह जी ने सरबत के भले अरदास की। इस पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा संरक्षक मनजीत सिंह शम्पी, जगनंदन सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह वालिया, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह रम्पी, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह बेदी, मंत्री डाॅ. बलमीत कौर, मीडिया प्रभारी परविंदर सिंह सम्मी, नरेंदपाल सिंह, पवनप्रीत सिंह, जोरावर सिंह, गुरमीत सिंह मिंटू, आतमजीत सिंह, रविंदर सिंह,देवेंद्र पाल सिंह, गगनदीप सिंह, कुलदीप सिंह चावला, अर्शदीप, मीतपाल सिंह रमी, जिक्की सिंह, गुरजीत कौर, बलजीत कौर, हरजीत कौर, जसप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, राजेंद्र कौर, रमिंदर कौर, जसवंत कौर अन्य लोग शामिल रहे।