पिरामल फाउंडेशन द्वारा छात्रों को मिला कैरियर निर्देशन एवं परामर्श।
ब्यूरो रिपोर्ट ज़की सिद्दीकी, J9भारत समाचार
बहराइच। ग्राम पंचायत सरवा में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए गाँव के प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में करियर गाइडेंस व काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कक्षा 8 से 12 तक के छात्र उपस्थित रहें, पिरामल फाउंडेशन के गाँधी फेलो नितीश कुमार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमे उन्हें अपने लक्क्ष को पहचानने तथा उस तक पोहोचने के तरीको के बारे में बताया गया, उन्हें प्रेरित करते हुए बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। साथ ही छात्रों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही छात्रवृति जैसी योजनाओं के बारे में बताया गया जिसका लाभ उठा कर वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं, उन्हें स्वयंसेवक की भूमिका, कार्य, महत्व तथा स्वयंसेवक कैसे बने, के बारे में भी बताया गया, पिरामल फाउंडेशन छात्रों को स्वयंसेवक बनने तथा एक्टिव वालंटियर्स को सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है, जिसका लाभ वे अपने आगे के भविष्य में उठा सकते हैं, अंत में उन्हें फेलोशिप के बारे में बताया गया, की कैसे वे अपना करियर फेलोशिप के द्वारा भी बना सकते हैं! हमारी संस्था या अन्य किसी भी संस्था के साथ जुड़ कर वे अपना भविष्य उस छेत्र में उज्जवल कर सकते है। सभा को सम्बोधन करने तथा छात्रों को प्रेरित करने के लिए गाँव के उप ग्राम प्रधान राम नरेश जी बैठक में उपस्थित रहें।