● नवें गुरु की शहीदी पर गुरुद्वारे में चला अटूट लंगर
● कीर्तन दरबार में नम हुई संगत की आंखें।
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/अफ़ज़ल अहमद
J9 भारत समाचार न्यूज
बहराइच। बहराइच नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पीपल चौराहे पर हिंद की चादर, सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया एवं बड़े श्रद्धा से गुरु की शहीदी पर्व मनाया गया। और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का माथा टेका।
शिरोमणि गुरुद्वारा अमृतसर से प्रचारक ज्ञानी जगजीत सिंह जी ने संगत को इतिहास बताया कि गुरु तेग बहादुर, गुरु हरगोबिंद साहिब के सबसे छोटे बेटे थे. इन्हें 'हिंद की चादर' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हिंदू धर्म को बचाने और धर्मांतरण के लिए मुगल शासक औरंगजेब का विरोध किया था। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सिर कटवा दिया, किन्तु धर्मांतरण स्वीकार नहीं किया। 1675 ईसवीं में गुरु साहिब के शीश को दिल्ली के चांदनी चौक में औरंजेब ने धड़ से अलग कर दिया था। हजूरी रागी फतेह सिंह जी ने कीर्तन से संगत को निहाल किया और हेड ग्रंथी ज्ञानी विक्रम सिंह सरबत के भले की अरदास की उसके बाद गुरु का अटूट लंगर चला ।