नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय व उ0नि0 दिवाकर तिवारी व मय टीम का सराहनीय कार्य।

दोनो अभियुक्तो ने घटनाओं में संलिप्त होना कबूल किया।

2 अभियुक्त मोटसाइकिल व 4250/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार।

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय व उ0नि0 दिवाकर तिवारी व  मय टीम का सराहनीय कार्य।

रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/कलीम उल्ला, J9 भारत समाचार न्यूज़

बहराइच। थाना कोतवाली नगर बहराइच द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व बरामदगी एक अदद मोटसाइकिल व 4250/- रूपये नगद थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच मु0अ0सं0-352/23 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 272/23 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 297/23 धारा 379 भादवि मु0अ0सं0 328/23 धारा 379 भादवि मु0अ0सं0 344/23 धारा 379, मु0अ0सं0 340/23 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बहराइच के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 21.12.2023 को अभियुक्तगण 1. उस्मान पुत्र फारूख निवासी मोहम्मद नगर रिसिया कस्बा थाना रिसिया जनपद बहराइच उम्र करीब 26 वर्ष 2. अफसर अली उर्फ बादशाह पुत्र नज्जू उर्फ नजर मोहम्मद निवासी बभनी थाना रिसिया जनपद बहराइच को झिंगहा घाट से मु0अ0सं0 352/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर कई और चोरी की घटनाओं में संलिप्त होना कबूल किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया। नाम पता अभियुक्तगण 1. उस्मान पुत्र फारूख निवासी मोहम्मद नगर रिसिया कस्बा थाना रिसिया जनपद बहराइच, 2. अफसर अली उर्फ बादशाह पुत्र नज्जू उर्फ नजर मोहम्मद निवासी बभनी थाना रिसिया जनपद बहराइच, गिरफ्तारी टीम का विवरण, 1.उ0नि0 दिवाकर तिवारी, 2.उ0नि0 अभिलाख सिंह 3.उ0नि0 विशेष सिंह, 4. हे0का0 इसरार अहमद 5. का0 संतोष यादव, 6.का0 सुरेन्द्र वर्मा, 7. का0 मुकेश यादव आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post