वाहन चालकों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान / शमन की कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/सरफराज आलम सिद्दीकी
J9 भारत समाचार न्यूज
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में यातायात माह 2023 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात श्री कुंवर ज्ञानन्जय सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव कुमार सिसौदिया के नेतृव्य में निरीक्षक यातायात श्री मनोज कुमार सिंह मय टीम द्वारा अभियान चलाकर चौराहों / तिराहों पर वाहन स्वामी /चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद में यातायात नियमों के प्रति जागरुक के प्रति आमजन व वाहन चालकों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान /शमन की कार्यवाही की गयी विवरण निम्नवत है –
1.. सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा वाहनों (विशेषकर ट्रैक्टर–ट्राली) पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये व चौराहों / तिराहों पर लगे बैरियर पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया एंव पम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
2. यातायात पुलिस कर्मियों व नागरिक पुलिस कर्मियों को फस्ट एड प्रशिक्षण डाँ सुहेल अहमद जिला चिकित्सालय बहराइच द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एंव आमजनमानस को गुडसेमेरिटन ( नेक व्यक्ति ) के लाभ के बारे में प्रभारी यातायात मनोज कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया ।
3. शहर में आमजन को जाम से निजात दिलाने हेतु प्रभारी यातायात श्री मनोज कुमार सिंह मय टीम एंव पीटीओ श्री अवधराज गुप्ता द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 19 ई-रिक्शा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर सीज किया गया तथा वाहन चालकों को अपने वैध लाइसेंस व अन्य कागजात आदि के साथ वाहन संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 103 वाहनों से कुल रुपये 169500 /-जुर्माना किया गया ।