सड़क पर पड़ी लावारिश नवजात बच्ची के लिए मसीहा साबित हुए एसओ रामगांव।

सड़क पर पड़ी लावारिश नवजात बच्ची के लिए मसीहा साबित हुए एसओ रामगांव।

एसओ रामगांव शशि कुमार राणा स्टाफ नर्स

मंडल संवाददाता, इसराइल खान।

तहसील संवाददाता, अशोक,

J9 भारत समाचार न्यूज,,

प्रदेश सरकार द्वारा जारी नारी शशक्तिकरण का अभियान  रामगांव पुलिस ने किया सचितार्थ।

एसओ रामगांव शशि कुमार राणा व गम्भीरवा चौकी इंचार्ज अजेश कुमार पहुंचे।

मासूम बच्ची
बहराइच। बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 927 पर स्थित तुलसीपुर तिराहे के पास देर शाम एक नवजात बच्ची को कोई फेंक गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पास जाकर एक बच्ची को लावारिस हालत में देखा तो सभी कलयुगी मां को कोसने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

आनन फानन में एसओ रामगांव शशि कुमार राणा व गम्भीरवा चौकी इंचार्ज अजेश कुमार पहुंचे।बच्ची को कांपता हुआ देखकर तत्काल उसको एक तौलिए में लपेटकर जिला महिला चिकित्सालय गये वहां पर उसको भर्ती कराया।थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची का फोटो क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शिनाख्त के लिए भेजी गई है अभी तक किसकी बेटी है यह पता नही चल पाया है। क्षेत्र के तमाम लोगों ने बताया कि रामगांव पुलिस की तत्परता से एक बेटी की जान बच गयी जो काफी पुण्य व सराहनीय कार्य है चारों ओर रामगांव पुलिस टीम की प्रशंसा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post