दुनिया भर में आज ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जा रहा है. इस्लाम धर्म के अनुयायी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन।
ब्यूरो रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार न्यूज
बहराइच। मटेरा जहां दुनिया भर में आज ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जा रहा है. इस्लाम धर्म के अनुयायी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाते हैं.इसका जायज़ा लेने पूरी रात ज़िला पंचायत ग़ुलाम ज़ाकिर ख़ान एवम् समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ अनवारूल रहमान ख़ान अपने साथियों के साथ अलीनगर खुर्द, तकिया, तिलोकीगाँव, माहुली, अचाकपुरवा, मदारगढ़ी ,गुलरा, सलारपुर, जोकहा, मधनगरा, दार्जीपूवा, बैरागीगाँव, रसूलपुर,चक, शंकरपुर, लीलापारा, लखाइया, ब्याबानी, लक्ष्मनपुर, गुलहरिया, डुबरसईपूरवा, केवलपुर, पूरेरामदीन, नेजभार, अलस्तपूर्वा, मूर्तज़ापुर, काटिलया, बैजनाथपुर, कोरीनपूरवा सहित सैकणों गांव का दौरा किया लोगो से बात करते हुए श्री रहमान ख़ान ने कहा पैगंबर मोहम्मद ने अपनी शिक्षाओं में परस्पर प्रेम, गरीबों की मदद को प्रमुखता दी है. उनकी सीख को जीवन में अपनाना चाहिए। जुलूस पीरवितनी शरीफ़ पहुंचकर समाप्त होगा प्रशासन का पूरा सहयोग करने पर उनको धन्यवाद दिया