अगस्त क्रान्ति की 81 वीं वर्षगांठ पर सपा ने विधान सभा क्षेत्रों में जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया।

रिपोर्ट, बच्चे भारती/ज़की सिद्दीकी/J9 भारत समाचार न्यूज,,,,

सपा सरकार के जमाने मे हुवे विकास कार्यों से लोगों को कराया अवगत।


बहराइच। अगस्त क्रान्ति अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन की 81 वीं वर्षगांठ के अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी विधानसभाओं में जगह जगह जन पंचयात चौपाल के माध्यम से स्वतन्त्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों व देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियो को याद करते हुवे उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बहराइच सदर विधान सभा के रजवापुर और चिलवरिया में जन पंचायत के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के दौरान मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिये  हमारे पूर्वजों ने जो त्याग दिया था उसे कमज़ोर करने का प्रयास किया जा रहा आज देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है केन्द्र की भाजपा सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः सत्ता हासिल करने के लिये देश को नफरत की आग में झोंक रही है जिसका आगाज मणिपुर से हो चुका है पिछले तीन महीने से मणिपुर जल रहा है जहां जुल्म की इंतिहा हो चुकी है बहन बेटियों की इज्जत महफूज़ नही है हजारों परिवार कैम्पों में शरण लिये हुवे हैं और सरकार चुप है। केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आपसी भाई चारा समाप्त करने पर तुली है जिसे किसी भी कीमत पर देश वासियों को सफल नही होने देना है।  उन्होंने कहा कि हमे इन साजिशों से होशियार रहने की जरूरत है और इस देश की एकता,अखंडता व सम्प्रभुता को एक जुट रखना है। सपा विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव की अध्यक्षता आयोजित जन पंचायत चौपाल में पार्टी जिला उपाध्यक्ष डा0 आशिक अली, नन्देश्वर यादव ,मो0 अली युवजन सभा अध्यक्ष मो0 अफ़शाल सानू, मनु देवी, सुमन शर्मा,हर्षित त्रिपाठी,आदि मौजूद रहे।

नानपारा के ग्राम इमामगंज व इतहा मे विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या सोनी की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल आयोजन किया गया इस अवसर पर  सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बताया कि अगस्त क्रांति के तमाम हमारे महानायक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में जो अंग्रेज़ो भारत छोडो आंदोलन का अवाहन हुआ था, उन तमाम नेताओं को हम याद करते हैं। साथ ही साथ उन अनगिनत शहीदों को भी याद करते है जिनकी वजह से पूरे देश को आज़ादी मिली। और इस जन पंचायत चौपाल के माध्यम से समाजवादी पार्टी की सरकार मे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनकल्याण के लिए जितने भी विकास कार्य किये जैसे गर्भवती महिलाओ के त्वरित स्वस्थ्य सुविधा के लिए 108 एम्बुलेंस और गांव के बीमार लोंगों को 102 एम्बुलेंस का संचालन करा कर लाखों गरीबों की जान बचाने का काम किया था ।उन्होंने लोगों से कहा कि 1090 महिला हेल्प लाइन से महिला सुरक्षा और 55 लाख महिलाओ को समाजवादी पेंशन देने का काम सपा सरकार ने किया जिसे योगी सरकार ने बंद कर दिया । सपा सरकार ने दुर्घटना में आकस्मिक जान गंवाने वाले किसानों के लिए पांच लाख बीमा राशि की व्यवस्था की और बिना भेदभाव के इंटर पास छात्रों को लैपटाप और बेटियों को कन्या विद्याधन देने की ऐतिहासिक योजना चलाकर महिला शिक्षा को गति देने का काम किया था। रामहर्ष यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने छात्रों को लैपटाप देने का वादा तो जरुर किया लेकिन उसे पूरा नही किया।केन्द्र सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप्प हैं।भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार में थानें,ब्लाक और तहसील लूट के अड्डे बन गये हैं। महिलाओ और दलितों पर अत्याचार बढे हैं।भाजपा सरकार दंगे कराकर चुनाव जीतने में माहिर है लेकिन सपा सद्भाव और समरसता के बल पर भाजपा को परास्त करेगी।

चौपाल के दौरान जिला सचिव जिला जीत सिंह, तारिक अंसारी, मुन्ना रायनी, डा० तनवीर मौजूद रहे।

मटेरा के ग्रा० सोहरवा मे विधायक मारिया शाह के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष जवाहर यादव की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान 'बंटी', वसीम शेरवानी, अब्दुल जीशान उपस्थित रहें।  महसी के ग्रा० सिसई हैदर व महसी बाजार मे विधानसभा अध्यक्ष मो० आसिफ की अध्यक्षता मे  जन पंचायत चौपाल आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधायक के०के० ओझा, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष देवेश चन्द मिश्रा, सुंदर लाल बाजपेयी, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें।पयागपुर के ग्रा० सुहेलवा व पयागपुर बाजार मे विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश यादव की अध्यक्षता मे  जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमे  पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, चैयरमेन पयागपुर बालेन्द्र श्रीवास्तव, जिला महासचिव सुनील निषाद, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह,  जिला सचिव रामजी यादव, नगर अध्यक्ष पयागपुर मिज्जन् खान, सत्य प्रकश त्रिपाठी आदि मौजूद रहें। बलहा के मिहीपुरवा बाजार मे विधानसभा अध्यक्ष विश्राम यादव की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधायक रमेश गौतम, कुंदन रावत, हरीश वर्मा आदि मौजूद रहें। कैसरगंज मे विधानसभा अध्यक्ष शफी उल्ला अंसारी के अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल का अयोजन किया गया जिसमे  विधायक आनंद यादव, सय्यूब अली, लक्ष्मी यादव, प्रदीप यादव,व जरवल मे इंतजार उर्फ़ मिथुन, विनोद यादव, अमरदीप यादव, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post