रिपोर्ट जेड ए सिद्दीकी/
फिरोज खान
J9भारत समाचार न्यूज
बहराइच। सोशल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक का फोटो लगाकर एक व्यक्ति द्वारा लोगों से रुपए की मांग की जा रही। इसकी जानकारी होने पर साइबर सेल प्रभारी ने कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ अब फ्रॉड करने वाले लोग अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं,,,,
एस पी प्रशांत वर्मा, बहराइच |
फ़ोटो लगा कर रुपए की मांग।
कुछ ऐसा ही मामला जनपद में पुलिस अधीक्षक के साथ देखनेत को मिला। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर एक व्यक्ति द्वारा लोगों से रुपए की मांग की जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर एसपी के जन संपर्क अधिकारी गौरव सिंह ने साइबर सेल प्रभारी पंकज कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी,,,,,,
विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
सोशल मीडिया पर जांच करने के बाद साइबर सेल प्रभारी ने कोतवाली देहात में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी की तहरीर पर दो दिन पूर्व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।