मदरसों पर लटकी मान्यता प्रत्याहरण की तलवार।

मदरसों पर लटकी मान्यता प्रत्याहरण की तलवार।

अवशेष मदरसे 23 जुलाई तक पूर्ण करें यूडाइस प्लस डाटा।

डाटा पूर्ण न करने वाले मदरसों की समाप्त होगी मान्यता।

ज़की सिद्दीकी
J9 भारत समाचार न्यूज,,,

फ़ाइल फ़ोटो
  
रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के पत्रांक-1106/म0शि0प0- 25(6)/2022-।।, दिनांक-12.07.2023 एवं जिलाधिकारी महोदया, बहराइच के कार्यालय पत्रांक-एस.एस.ए./ई0एम0आई0एस0/यू-डायस$ /3107-15/2023-24 दिनांक-12.07.2023 द्वारा यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य, स्टूडेंट डाटा फीडिंग, नाट स्टार्टेड, पेंडिंग आधार वैलीडेशन, रिपीटर्स स्टूडेंट, डुप्लीकेट स्टूडेंट, डुप्लीकेट टीचर, स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल तथा स्टूडेंट प्रोफाइल आदि का डाटा सही फीड कराये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं तथा जिलाधिकारी महोदया द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यदि कोई भी विद्यालय/मदरसा यू-डायस प्लस का कार्य पूर्ण नहीं करता है तो उसके मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। तत्क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय पत्रांक-64, दिनांक-06.05.2023, पत्रांक-116, दिनांक-19.05.2023, पत्रांक-163, दिनांक-27.05.2023, पत्रांक-165, दिनांक-27.05.2023, पत्रांक-166, दिनांक-27.05.2023, पत्रांक-180, दिनांक-02.06.2023, पत्रांक-184, दिनांक-03.06.2023 व पत्रांक-303, दिनांक-17.07.2023 के द्वारा मदरसों को कई बार निर्देशित किया गया कि वह तत्काल यू-डायस फीडिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, किन्तु आज दिनांक 22.07.2023 तक उक्त मदरसों द्वारा यू-डायस प्लस डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त मदरसे काल्पनिक छात्र संख्या के आधार पर संचालित किये जा रहे हैं।

इन मदरसों पर लटकी मान्यता प्रत्याहरण की तलवार 
 
जनपद मे यूडाइस प्लस का कार्य पूर्ण न करने वाले इन 17 मदरसों-मदरसा फैजे आम, मझौव्वा भुलौरा, वि0ख0-बलहा (यू-डायस-9501000409), मदरसा कादरिया गुलशने मुस्तफा, सिंगहा, चित्तौरा (यू-डायस-9500801004), मदरसा बांके जन्नतुल उलूम, सखौता, जरवल (यू-डायस-9500107504), मदरसा उस्मानिया तालीमुल इस्लाम, नगर पंचायत जरवल, जरवल (यू-डायस-9500112410), मदरसा इस्लमिया दारूल उलूम गौसिया गुलशने गौस, भैंसहा, रिसिया (यू-डायस-9500904805), मदरसा जामिया कादरिया खलीलुल उलूम, नगर पंचायत रिसिया, बहराइच (यू-डायस-9500912213), मदरसा सिद्दीकिया खैरूल उलूम, मासूपुर, रिसिया, बहराइच (यू-डायस-9500902206), मदरसा अहले सुन्नत जामिया रिजविया फैजुल कुरान, पिपरिया, महसी (यू-डायस-9500404106), मदरसा बाबुल उलूम पब्लिक स्कूल, तेजवापुर (यू-डायस-9500706707), मदरसा अरबिया हनीफिया हिदायतुल उलूम, कटिलिया भूप सिंह, चित्तौरा (यू-डायस-9500806602), मदरसा सर सैय्यद ए0ए0 एजुकेशनल सोसायटी, बिछला, चित्तौरा (यू-डायस-9500801104), मदरसा आयशा इस्लामिक इकरा स्कूल, बढ़ौली, जरवल (यू-डायस-9500103005), मदरसा असरार जामिया दारूल उलूम, रिसिया (यू-डायस-9500906203), मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज, रिसिया (यू-डायस-9500904605), मदरसा दारूल उलूम गौसिया गुलशने गाजी, रिसिया (यू-डायस-9500912212), मदरसा रहमतुल-उलूम, रिसिया, बहराइच (यू-डायस-9500907407), मदरसा अरबिया जियाउल उलूम लिलबनात, भकला गोपालपुर, तेजवापुर (यू-डायस-9500702008) को निर्देशित किया जाता है कि वह यू-डायस प्लस डाटा फीडिंग के प्रत्येक स्तर का कार्य (यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य, स्टूडेंट डाटा फीडिंग, नाट स्टार्टेड, पेंडिंग आधार वैलीडेशन, रिपीटर्स स्टूडेंट, डुप्लीकेट स्टूडेंट, डुप्लीकेट टीचर, स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल तथा स्टूडेंट प्रोफाइल आदि) दिनांक 23.07.2023 तक पूर्ण कर लें। यदि उनके द्वारा सांय 04ः00 बजे तक यू-डायस प्लस डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं कराया जाता है तो यह मानते हुए कि काल्पनिक छात्र/छात्राओं द्वारा मदरसा संचालन किया जा रहा है, उन मदरसों का यू-डायस कोड निरस्त करते हुए मान्यता प्रत्याहरण किये जाने हेतु संस्तुति मदरसा बोर्ड को कर दी जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित मदरसे का होगा। यह जानकारी संजय मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच।

Post a Comment

Previous Post Next Post